महिंद्रा की सारी कार की किंमते थोडी ज्यादा होती है. लेकीन हाल ही मे महिंद्रा ने अपनी नई कार XUV3XOलोन्च की है ओर यकीन मानो ईस कार पर तो आपका भी दील आ जायेगा. कंपनी की ओर से ईस कारमे कई सारे फिचर्स दीये गये है. 15 मई से शरु होगी ईस कार की बुंकीग ओर तकरीबन 9 अलग अलग वेरिअंटमे ईस कार को लोन्च कीया गया है.
ईस कार को आप लोग 16 सिंगल टोन ओर टू टोन कलर ओप्शन मे खरीद पाएंगे. जीसमे स्टील्थ ब्लेकके साथ सिट्रीन येलो. गेल्वेनो ग्रे के साथ डीप फॉकेस्ट, गेल्वेनो ग्रे के साथ नेबुला ब्लू, स्टील्थ ब्लेक के साथ एवरेस्ट व्हाईट ईसके अलवा स्सील्थ ब्लैक, गेलेक्सी ग्रे, नेबुला ब्लू जैसे कई कलर वेरिअंट आपको ईसमे देखने को मीलेंगे जेसी आपकी पसंद हो उस हिसाब से आप ईस कार के कलर को पसंद कर सकते हो.
कारमे आपको कंपनी की तरफ से 6 एयरबैग दिये गये है. साथ ही मे LEDडेटाईम रनिंग लेंप, विंग मिरर LED ईंडिकेटर, 16 ईंच स्टील व्हिल, रियर एसी वेंट, साथ ही मे सभी पेसेन्जर्स के लिये सीट बेल्ट रिमांईडर दिया गया है ओर सभी पैसेजर्स के लिये 3 पोंईंट सीट बेल्ट भी दिया गया है.
सबसे खास बात तो ईस कार मे यह हे की ईसकी शुरुआती किंमत आपको सिर्फ 7.49 लाख रूपिये है. लेकीन ये ईसकी एक्स शो रूम प्राईझ है. ईस गाडी के मार्केट मे आने के बाद ईतना तो पक्का है के टाटा की सारी गाडीयो को यह गाडी सिधी टक्कर देने वाली है. साथ ही मे हुंडई की भी कई गाडीयो को ये गाडी टक्कर देगी. अगर आपको भी यह गाडी खरीदनी हो तो 15 मई से महिद्राने ईस कार की बुकींग रखी है.