ईलेकट्रीक स्कूटर आजकल लोग ज्यादा चला रहे हे. धीरे धीरे एसा वक्त आने वाला के सारे पेट्रोल व्हीकल जेसे गायब से हो जाये. सबसे ज्यादा टु व्हीलरमे लोग ओला स्कूटर को पसंद करते है. हर महिने कंपनी 30 से 35 हजार जीतने ओला स्कूटर को बेचती है. यही नही देशमे सबसे ज्यादा ईलेकट्रीक स्कूटर बेचने वाली कंपनी भी ओर कोई नही बल्की ओला ही है.
ईस कंपनी के हर स्कूटरकी बेटरी पर 8 सालकी वारंटी दी जाती है. लेकीन अब तो कंपनी लोगो के लीये एक एसा फिचर लाने वाली है जीसे जान कर आपभी खुश हो जाओगे. जो फिचर कंपनी लाने वाली है उसका नाम हे रिमूवेबल बेटरी. ईस फिचर की मदद से कंपनी लोगो के लिये चार्जिंग सिस्टम ओर भी आसान बनाना चाहती है.
ईलेकट्रीक स्कूटरमे अगर आपकी बैटरी उतर गई तो आपको चार्जिंग स्टेशनको ढूंढना पडता है. लेकीन अब कंपनी आपपको सिधा रिमूवेबल बेटरी का ओप्शन देने वाली है. अगर एसी चार्जिंग सिस्टम आई तो आप बैटरी को ही बहार निकालकर घर पे या ओफिसमे चार्ज कर पीओगे. ईस सीस्टम से लोगो का टाईम भी काफी बचेगा ओर कंपनी की सेलींग बढेगी वो तो पक्का है.
आपको बता दे के ओला दुनिया की सबसे बडी सेल प्रोडक्शन फेक्ट्री लगा रहा है. एसे मे माना जा रहा हे के कंपनी रिमूलेबल बेटरी का प्रोड्कशन भी अपने प्लांन्ट मे कर सकता है. ये बेटरी मार्केटमे आते ही एसा हो सकता हे के कंपनी की तरफ से ईलेक्ट्रीक बाईक लोन्च की जाये ओर उसमे वो लगाये. लेकीन .ये सब मे एक बात तो पक्की है के ओला के ये बडे फेसले के वजह से अन्य जो ईलेकट्रीक व्हीकल कंपनीया हे उनका टेन्शन अब बढने वाला है.