टेक्नोलोजी जेसे जेसे आगे बढ रही हे वेसे वेसे फोन के लुक भी चेन्ज होते जा रहे हे. ज्यादा तर लोग अभी अच्छे केमेरा वाला, अच्छा डिसप्ले, अच्छा प्रोसेसर ओर अच्छी बेटरी वाला फोन युझ करते है. लेकीन एसे भी कई लोग हे के जो फोल्डेबल ओर फ्लीप फोन युझ करना पसंद करते है. मार्केट मे अभी फोल्डेबल फोन के लीये सेमसंग ओर वनप्लस आगे हे, लेकीन मोटोरोला उनको कडी टक्कर देने वाला है.
मोटोरोला की ओर से Moto Razr 50 ओर Moto Razr 50 Ultra लोन्च होने वाली है. ये दोनो ही फोन धांसू फिचर्स के साथ आते है. जून के महिने ये दोनो ही फोन लोन्च हो सकते है. कंपनी की ओर से कन्फर्म तो नही किया गया हे लेकीन ईन दोनो ही फोन मे आपको स्नेपड्रेगन का 8 जेन 3 चीपसेट मीलने वाला है. साथ ही मे 68 वोट की चार्जिंग भी ईसमे दी जायेगी.
फोन का कवर डिसप्ले 3.6 ईंच का हो सकता है. आपको बता दे ईस फोन मे आपको 2 डिसप्ले मीलेंगे एक होगा मेईन डिसप्ले के जो फोन फ्लीप करने के बाद आप देख पाओगे ओर दुसरा डिसप्ले फोन के बहार के साईड होगा जो की कवर डिसप्ले है.
केमेरा भी ईस फोन का काफी धांसू होने वाला है. कंपनी ईस फोन मे आपको 50 मेगापिक्सल का मेईन केमेरा देगी, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड केमेरा होगा ओर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट केमेरा कंपनी की ओर से दिय जाने वाला है. साथ ही फोन मे 4 हजार एमएच की बेटरी भी दी जा रही है. मोटोरोला का ये फोन Hello UIपर बेस्ड है ओर एनड्रोईड 14 पे ये काम करेगा. अब देखना ये होगा के लोन्च होने के बाद ये फोन लोगो को कितना पसंद आता है.