आज भी लोगो को रोयल एनफील्ड से बेहद प्यार हे. हर 10 मे से 4 लोगो के पास अभी बुलेट देखने को मीलती है. सबसे ज्यादा बुलेट 350 ओर क्लासिक 350 बाईक लोगो को काफी पसंद है. लेकीन आने वाले समय़ मे कंपनी 3 नई बाईक लोन्च करने वाली है जीसे लेकर बाकी सारी कंपनीओकी टेन्शन बढ गई है, लेकीन दुसरी ओर लोग कबसे ये तीनो बाईको का लोन्च होने का वेईट कर रहै हे.
Bullet 650
ईस लीस्ट मे सबसे पहेले आती है बुलेट 650. कंपनी को बुलेट 350 मोडलमे बडी सफलता मीली ओर कंपनी ईसका हाईर वेरिअंट लोन्च करने वाली है. ईस बाईक मे कंपनी 648ccका पैरेलल ट्विन ईंजन देने वाली है जो की 47bhp की अधिकतम पावर पर 52 Nm का टोर्क पेदा कर सकता है.
Guerrilla 450
ये बाईक सिधा हार्ले डेविडसन एक्स 400 को टक्कर देने वाली है. कंपनी ईस बाईक को लोन्च करने की पूरी तैयारी मे ओर कई लोग एसे हे के जो पहेले से ईस बाईक को खरीदना चाहते है. कपंनी ईस बाईकमे 17 ईंच का अल़ॉय़ व्हील देगी ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क जेसे फीचर्स देने वाली है.
Classic 650 Twin
क्लासिक 350 लोगोको काफी पसंद आई ओर आज भी ईसकी सेल धूम हो रही है. लेकीन कंपनी अब ईसका हायर वेरिअंट 650 लोन्च करने वाली है. ईस बाईक मे कंपनी की ओर से 648सीसी का ईंजन दिया जायेगा जो की 47bhp की पावर ओर 52NMका पीक टोर्क जनरेट करेगा.