आप सभी लोग को एक्टिवा काफी पसंद हे लेकीन बहोत कम लोगो को पता होगा के एक्टिवा आने से पहेले एक दुसरी कंपनी थी जो गीयर लेस 2 व्हिलर व्हिकल पर राज किया करती थी ओर उस कंपनी का नाम हे काईनेटीक. अगर काईनेटिक का मार्केट किसीने तोडा हो तो वह सिर्फ होन्डा की एक्टिवा थी क्योकी पहेले लोगो की पसंद काईनेटिक ही हुआ करती थी.
लेकीन अब काईनेटीक वापीस से मार्केटमे आ रही है. आज कल सभी कंपनीया ईलेकट्रीक व्हिकल बना रही है. एसे मे काईनेटीक भी अपनी ईलेकट्रीक ल्युना लोन्च करने वाली है. एक्टिवा के झमाने मे ल्युना लेके आना ओर वह भी ईलेकट्रीक ईस चीझ को लेके सभी लोग हेरान तो है लेकीन यह ल्युना चलाने वाले तो चलायेंगे यह बात तो पक्की है.
यह ईलेक्ट्रीक ल्युना दुसरे ईवी व्हिकल्स के मुकाबले काफी बहेतर है. सबसे बडी चिंता ईलक्ट्रीक व्हिकल मे यही होती है के बैटरी कीतनी माईलेज देगी. लेकीन सुन के आपको खुशी होगी की एस ईलेकट्रीक व्हिकल की बेटरी 100 किमी तक चलती है. यानी की सिंगल चार्ज करने पर यह ल्युना आपकी 100 किमी तक चलेगी ओर उसमे भी सिर्फ 10 किमी की कोस्ट रहेगी 1 रूपिया.
सबसे खास बात तो यह है के यह ल्युना सिर्फ 4 घंटे मे आसानी से चार्ज हो जाती है. ओर ईसकी स्पीड भी 50 किमी तक की है. अब अगर हम किंमत की बात करे तो आपका दिल सही मे खुश हो जायेगा क्योकी ईसकी किंमत कंपनी की ओर से सिर्फ 59 हजार रखी गई है. यानी अगर आप ईसको ईएमआई पर खरीदने का सोच रहे होगे तोभी यह आपको काफी सस्ते मे पडेगी.