बजाज पल्सर बचपन से ही हम सभी की फेवरीट बाइक रही है. आज भी ईस बाइक को लोग उतना ही पसंद करते हे जीतना 20 साल पहेले किया करते थे. वक्त के साथ साथ बाइक के अलग अलग वेरिएंट निकलते गए जो लोगो को ओर भी पसंद आने लगे. ओर अब पल्सर 125 सीसी सेगमेन्ट वापीस से एक नई पल्सर लोन्च करने जा रहा है जीसका नाम है Bajaj Pulsar NS 125.
कंपनी की ओर से ईस बाईक के डिझाईन मे खास कोई बदलाव नही किया गया हे. बाईक का टायर ओर पेनल साईझ हे वह पुराने मोडल जेसा ही है. लेकीन नई बाईक मे कंपनीने एलईडी हेडलाईट ओर डिजिटल ईन्टूमेंट कंसोल दीया गया है. ईसकी वजह से बाईक मे आपको अब ब्लूटूथ कनेक्टिवूटू मीलेगी.
नई बाईक मे आपको आगे के टायर मे एबीएस कंट्रोल दिया गया है साथ ही मे आपको आपका फोन चार्ज करना हो तो चार्जिंग डिवाईस भी दिया गया है. ईस बाईक का फ्यूल टेंक आपको एकदम म्सक्युलर दिया गया है. बाईक के एन्जिंन की बात करे तो ईसमे 125 सीसी का सिंगल सिलिन्डर एन्जिन कंपनी की ओर से दिया गया है.
आपको बता दे के कंपनी की ओर सयह जो बाईक तैयार की गई है उसमे आपको 11.8 bhp की पावर मीलती है. पहेले भी कंपनी की ओर पल्सर का 1255 सीसी वेरिएंट लोन्च किया गया है जो लोगो को काफी पसंद आया वह दिखने मे हुबहु पल्सर 150 जेसा ही दिखता है. ओर अब पल्सर का NS 125 वेरिएंट लोन्च किया गया जो दिखने मे हुबहु NS 160 जेसा ही दिखता है.