भारत के ओटोमोबाईल सेक्टर मे अभी लोगो का कार खरीदने का नझरिया बदल रहा है. जैसे जैसे वक्त बीतता जा रहा है वेसे वेसे लोगो के लीये कार खरीदने के लीये ओप्शन भी बढ रहे है. लेकीन आज के वक्तमे ज्यादातर लोग SUVकार खरीदना पसंद करते है. देश मे अभी जीतनी कारे बीक रही है उस मे से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा कार SUV है.
लेकीन ये सब मे टाटा की एक कोम्पेक एसयुवी कारने बडी बाझी मार ली है. हम बात कर रहे है टाटा पंच के बारे मे. पीछले महिने यानी की एप्रैल 2024मे टाटा पंच के कुल 19,158 युनिट बिके ओर ईसीके साथ टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार हो गई है. लेकीन माईक्रो एसयूवी सेगमेंट मे अभी पंच का मुकाबला हुंडई की एक्सटर के साथ होता है.
वही दुसरे नंबर पे जो सबसे ज्याजा एसयूवी कार बीकी है वो मारुती सुबुकी की ब्रेजा है. तीसरे नंबर पर डुंडई की क्रेटा कार है. अगर हम टाटा पंच की बात करे तो ईसमे 1.2 लीटर का पेट्रोल ईंजन दिया गया है जो 86bhP कि अधिकतम पावर ओर 113Nmका पीक टोर्क बजनेट करती है. साथ ही मे अगर आपको सीएनजी कार पंसंद हे तो टाटा ने ईसमे सीएनजीभी ओप्शनमे दिया है.
ईस कारमे टाटा की ओर से 7 ईच का टचस्क्रीन ईन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. सेमी डिजिटल ईंस्टूमेंट क्लस्टर, ओटो एसी, ओटोमेटिक हेडलाईट ओर क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स कंपनीने ईस कारमे आपको दिये है. मार्केट मे ईस कार का सीधा मुकाबला मारुती की ब्रेझा ओर किया की सोनेट कार के साथ होता है. आपको बता दै के टाटा पंच की एक्श शो रूम प्राईज 6.13 लाख रूपिये है ओर ईसका टोप मॉडल 1.20 लाख रूपिये का आपको पडता है.