भारतमे कार अगर लेनी हो तो सबसे पहले सेफ्टी फिचर्स के मामले मे लोग टाटा की कार लेना पहेले पसंद करते है. उसमे भी खास कर टाटा की अल्ट्रोज कार हेचबेकमे सभी की फेवरीट है. लेकीन कंपनी की ओर से अब अल्ट्रोज का रेसर वर्झन लोन्च कीया जायेगा ओर ये कार सीधी हुंडई i20 को टक्कर देने वाली है. ईस नये अपडेट वर्झन को लेकर सभी के मनमे उत्सुकता है.
आज हम आपको अल्ट्रोस के स्पोर्ट वेरिअंट के बारे पुरी जानकारी देंगे. टाटा अल्ट्रोज के नोर्मल वेरिअंट के मुकाबले स्पोर्ट वर्झन पुरी तरह से अलग है. ईस पर आपको रेसिंग लाईन दिखाई देगी ओर कार मे डुअल-टोन कलर स्कीम मे स्पोर्टी एकटीरियर दिया गया है.
कार के ईटीरियर की बात करे तो डैशबोर्ड ओर सिटिंग लेआउट मौजूता अल्ट्रोज जेसा ही है. ईसमे आपको 10.25 ईंच का टचस्क्रीन ईफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. ईसके अलवा अल्ट्रोज के टोप वेरिअंटंमे 360 कैमेरा वोईस एक्टिवेटेज सनरुफ ओर वेटीलेटेड फ्रंट सीट्स जेसे फीचर्स आपको मील जाते है. ईसमे आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल ईंजन दिया गया है जो 118bhpकी पावर ओर 170Nmका टोर्क जनरेट करता है.
सेफ्टी फिचर्स को ध्यानमे रखते हुए ईस कारमे आपको 6 एरबैग मील जाते है. आपको अगर ये कार खरीदनी हो तो ईस कारकी बुकींग आप लोग जून के शरुआत मे करा सकते हो. कंपनीने ईस कार को पहेली बार 2023 के ओटो एक्सपोमे अनवील किया था. ये कार मार्केट मे आने के बाद हुंडई की I20 ओर वेन्यू के साथ ईसकी सिधी टक्कर होगी य़े बात तो पक्की है.