लाईन मार्केट मे अभी फ्लिपकार्ट ओर अमेजन पर सेल रहा है. ईस सेलमे आपको सबसे ज्यादा डिस्काउन्ट स्मार्टफोन पर देखने को मील रहा है. उसमे भी जो फ्लेगशीप स्मार्टफोन है सबसे ज्यादा डिस्काउंट कंपनी उसी पर दे रही है. अगर आप भी एक फ्लेगशीप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हो तो आपके लीये एक बेस्ट डिल अभी अमेजन पर अवेलेबल है.
सेमसंगने हाल ही मे अपनी 24 सिरीझ को जनवरीमे लोन्च कीया था. ईस सिरीझ का बेझ मोडल यानी की S24 कंपनीने 80 हजार रूपिये मे लोन्च किया था. लेकीन अब आप ईस फोन को बेंक ओफर ओर एक्सचेन्ज के साथ सिर्फ 56,250 रूपिये मे खरीद सकोगे
अमेजन से अगर आप ईस फोन को खरीदते हो तो आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर आपको 8 हजार तक का डिस्काउंट मीलता है. साथ ही मे आपका पुराना फोन सही से चल रहा हे ओर उसे एक्सचेंज मे देते हो तो आपके फोन की एक्सचेंज ओफर 23,748 रूपिये तक हो सकती है. यानी की सब कुछ मीलाके आपको S24 सिर्फ 56,250 रूपिये मे पडेगा.
सेल मे डिस्कांउट ओफरभी आपको क्रेडिट कार्ड पे 4250 रूपिये ज्यादा मील रहा है. ईस फोन मे आपको 6.20 ईंच की फुल एडी प्लास डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लीये ईस फोन का कैमेरा सबसे बेस्ट माना जाता है. 50 मेगापिक्सल का मेईन रियर केमेरा साथ ही में 12 मेगापिक्सल का वाईड एंगल लेन्स ओर 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेन्स ईसमे मीलता है. वही फ्रंट मे आपको 12 मेगापिक्सल का कैमेरा दिया गया है.
फोन मे आपको 4000mAhकी बैटरी मिलती है जो 25 वोट की चार्जिंग सपोर्ट करती है. एंड्रोईड 14 पे बेस्ड OneUI 6.1पर यह फोन काम करता है. यही नही IP68 की डस्ट ओर वोटर प्रोटेक्शन के साथ यह फोन मीलता है. यानी की आपका फोन पानी मे भी गीर जाये तो उसे कुछ नही होगा क्योकी यह फोन वोटरप्रुफ है. सेल मे ईसकी प्राईस कम हुई है अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हो तो यह आपके लीये सही मौका है.