भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने बडा धमाका कर दिया है. 29 अप्रैल को कंपनी की नई कार लोन्च होने वाली है. जीसका नाम कंपनीने XUV3XO रखा है ओर कंपनीने ईस कार का टीझर भी लोन्च कर दिया है. सबसे चोंकानी वाली बात तो यह हे के कंपनीने कार के अंदर क्लाईमेट कंट्रोल फिचर भी दिया है. जीससे क्स्टमरो को काफी हेल्प मीलेगी
ओर तो ओर ईस कार के एसी को भी स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकेगा. कंपनीने पहेले भी कई बार ईस कार का झिक्र किया था लेकीन अब नाम के साथ ईसकी अनाउंसमेन्ट कर दी है. 9 लाख ईस कार की एक्स शो रूम प्राईस रखी गई है. यानी की ईस कार का सीधा मुकाबला टाटा की नेक्सोन ओर मारुती की फ्रोनक्स ओर ह्युन्डाईकी वेन्यू के साथ होगा.
कंपनी की ओर से कार मे काफी अपडेट टेक्नोलोजी को यूझ किया गया है. अभी सीर्फ गाडी का टिझर लोन्च हुआ है ईस लीये सारी डिटेल्स कंपनी की ओर से शेर नही की गई है. एसा भी अनुमान लगाया गया है के महिन्द्रा की ओर से ईस कार सेगमेन्टमे आपको फर्स्ट पैनोरेमिक सनरुफ फीचर दीया गया है. साथही मे सेफ्टी फिचर को ध्यान मे रखते हुए कारमे 6 एयरबैग दिये गये है एसी भी बात सामने आ रही है.
1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल एंजन कारमे कंपनी की ओर से दिया जा सकता है. साथ ही मे कंपनी ईस कार का डिझल वेरिअंटभी लोन्च कर सकती है ओर डिझल ईंजन ईसका 1.5 लीटर का कंपनी रख सकती है. दोनो ही वेरिअंटमे आपको 6 स्पीड ओटोमेटिक गियरबोक्स मिलेगा. मार्केट मे ईस रेन्ज के अंदर काफी कम ओप्शन अवेलेबल हे, अगर महिन्द्रा की ईस गाडी को लोगोने पसंद किया तो दुसरी गाडीओ की मार्केट तूटेगी वह तो पक्का है.