ह्युन्डाई की कार को एक भरोसेमंद कार हम कहे सकते हे. पिछले कई सालो से मार्केट मे ह्युन्डाई की सारी कार लोगोने काफी पसंद की है. उसमे भी Grand i10 NIOS कार सबसे सस्ती ओर सबकी फेवरीट कार है. यह कार दिखमे भी काफी अच्छी है ओर उसकी प्राईस कम रखी गई है ईस वजह से लोगो को भी यह कार काफी पसंद आती है.
कंपनी की ओर से अब ईस कार का नया कोर्पोरेट वेरिअंट लोन्च किया गया है. एकदम दमदार लुक ओर दमदार एंजन के साथ कार की प्राईस 6.93 लाख रुपिये रखी गई है. पीछले कुछ महिनो से ईस कार की बिक्री काफी कम हो गई थी मार्च 2023 की बात करे तो पीछले साल कंपनीने 9304 युनिट कार बेची थी लेकीन ईस साल मार्च के महिनेमे कंपनीने सिर्फ 5000 जितने यूनिट बेचे है.
लेकीन अब तो कंपनी की ओर से कार को नये अवतारमे लोन्च किया गया है. ड्राय़वर सिट पर एडजेस्टमेन्ट फोलोईग लाआईट, फ्रंट फोग लेम्प, 6.7 ईस का टचस्क्रीन ईंफोटेमेंट सिस्टम कंपनीने ईस कार मे दिया है. साथ ही मे ड्रायवर केबिन को भी पहेले से ज्यादा प्रीमियम बनाय़ा गया है.
नई कार मे आपको 8.89 सेमी का स्पीडोमीटर, रियर एसी वेंटस. ओटो डाउन पावर विन्डो, युएसबी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ओर पेसेन्जर वेनिटी मिरर भी दिया गया है. कंपनीने नई वेरिअंट को 7 कलर मे बनाया है. यानी की आपको अगर यह कार खरीदनी है तो आपके पास 7 अलग अलग कलर ओप्शन होंगे.
ईस कारमें आपको 6 एयरबेग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी सीटो के लीये सीट बेल्ट रिमाईडर, डे नाईट रिर व्य़ू मिरर ओर सेन्ट्रल डोर लोकिंग जेसी सुविधाई दी गई है. 1.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल ईंजन ईसमे दिया गया है जिसकी किमत मेन्युअल वेरिअंट मे 6.93 लाख ओर ओटोमेटिक वेरिअंट मे 7.57 लाख रुपिये रकी गई है.