ह्युन्डाई की गाडीया सभी लोगो को पसंदिदा कार होती है. खास कर क्रेटा कार सभी की फेवरीट कार हे. कंपनी की ओर से हाल ही मे कार का नया अपडेट वर्झन लोन्च किय़ा गया था. लेकीन अब कंपनी ईस कार का दुसरा एक नया वर्झन बहोत ही जल्द लोन्च करने वाली है. आपको बता के क्रेटा का नया वर्झन अब ईलेक्ट्रीक होने वाला हे यानी बहोत ही जल्द हमे ईलेक्ट्रीक क्रेटा देखने को मील सकती है.
ह्युडाई का प्लान्ट पुणे मे हे अभी ओर वहा पर साल की 2 लाख गाडीया बनती है. अभी कंपनी यहा पर प्लान्टमे भी सुधार कर रही है लेकीन दुसरा प्लान्ट चेन्नईमे जहा पर सालाना 8 लाख गाडीया बनती है यानी की साल की 10 लाख गाडीया ह्युडाई कंपनी बनाती है. ओर ईनका टार्गेट 15 लाख तक जाने वाला है.
बात करे नयी ईलेक्ट्रीक क्रेटा की तो ईसका डिझाईन थोडा थोडा एक्सटर ओर वेन्यु से मीलता झुलता है. अभी तक कोई भी कन्फर्मेशन सामने नही आया लेकीन कंपनी की ओर से ईसमे आपको डुअल-कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप मील सकता है. कंपनी फुल तैयारी मे हे ईस कार को लोन्च करने की ओर बीते दीनो केंपनी की ओर से एक चार्जिंग स्टेशन भी लगा दीया गया है.
गाडी अंदर से ठीक वेसी ही होगी जेसी अभी हमे पेट्रोल ओर डिझल मे मीलती है. ईलेकट्रीक क्रेटा मे हमको 50कीलो वोट की बैटरी मीलेगी यानी की फुल चार्ज करोगे आप ईस बेटरी को तो आपकी कार 500 किलोमीटर तक चलेगी ओर ईसकी किंमत 25 लाख तक हो सकती है. आपको बता दे के 2026मे अपनी 30वी एनिवर्सरी पर ह्युडाईई ईस कार को लोन्च करने का प्लान कर रही है लेकीन एसा भी हो सकता है के शायद उससे पहेले ही कंपनी कार के ईस वेरिअंट को लोन्च कर दे.