एन्ड्रोईड स्मार्ट फोन खरीदना हो तो सबसे पहेले उसमे अपडेट देखना पडता है. जेसे जेसे फोन पुराना होता है वेसे वेसे कंपनीया अपडेट देना बंध कर देती है. खास करके जो बजेट फोन होते हे उसमे कंपनी कम अपडेट देती है. लेकीन सेमसंग उस मामले मे सबसे आगे हे क्योकी अपने कम बजेट वाले फोन मे भी सेमसंग की ओर से ज्यादा साल तक अपडेट दीया जाता है.
कंपनी की ओर से हाल ही मे S24सिरीझमे गैलेक्सी AI फीचर्स लोन्च किये गये थे. उसके बाद से कंपनी अपने सभी फ्लेगशीप फोन मे ये फिचर्स अप़डेट के साथ दे रही है. सेमसंग की ओर से ही ईस बात की पुष्टी की गई है के एस21 सिरीझ, फोल्ड 3 ओर फ्लिप 3 युझर्स को अपडेट के साथ AI फिचर्स दिये जायेंगे.
जो फोन मे कंपनी नया अपडेट देगी एआई फिचर्स के साथ उसमे कंपनी की ओर से ईंटरप्रेटर, लाईव ट्रांसलेट, नोट आसिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट, जेनेरिटव एडिट जेसे खास फिचर्स दिये जायेंगे. लेकीन आपको बता दे के ये सारे फिचर्स जो कंपनी दे रही है वो 2025 के अंत तक ही आपको मीलेंगे क्योकी उसके बाद कंपनी की ओर से सबस्क्रिप्शन चार्ज लगाया जाने वाला है.
आपको जानके हेरानी होगी के AI चेट आसिस्टेंट 13 अलग अलग भाषाओमे काम करता है. यानीकी की अगर आप कीसी ओर देशमे गये हो ओर वहा की भाषा अलग है तो अपने फोन के झरीये आप उनकी भाषामे उनसे बात कर पाओंगे लेकीन आपको तो आप ही की भाषा युझ करनी है. अब देखना ये हे के सेमसंग की ओर से कितने डिवाईस मे एआई फिचर्स को दिया जाता है.