वनप्लस के फोन अपने आपमे एक अलग ही पहेचान हे. पीछले कई सालो से वनप्लस के सारे फोन लोगोने काफी पसंद किये. खास कर वनप्लसल 11 के बाद कंपनी के सारे ही फोन वेल्यू फोर मनी रहे. लोग हमेशा ईस फोन को सेल मे खरीदने की सोचते हे. उसके पीछे की वजह के वनप्लस के फोन बाकी कंपनीओ के मुकाबले थोडे महेंगे होते हे. लेकीन अभी वनप्लस का ही एक फोन 5000 रुपिये सस्ता हुआ है.
अगर आपको वनप्लस का फोन लेना हे तो अमेजन पर वनप्लस 12R के उपर अच्छा डिस्काउंट मील रहा है. फोन के डिसप्ले की बात करे तो फोनमे आपको 6.78 ईंच का AMOLED ProDRडिसप्ले दिया गया है. साथही ईस डिसप्ले के अंदर आपको 120 हर्ट्स की रिफ्रेशरेट भी दि गई है. अगर आप गेंमींग करते हो तो ये फोन आपके लीये सबसे बेस्ट रहेगा.
सबसे अच्छी बात तो ये हे ईस फोन मे आपको 16 जीबी तक की रेम मीलती है वो भी LPDDR5Xओर ये फोन आप 256 जीबी स्टोरेज के साथ मील जाता है. फोन मे आपको स्नेप़ड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मील जाता है. अगर केमेरा की बात करे तो आपको फोन के रियर मे 50 मेगापिक्सलका सोनी का केमेरा मील जाता है. 8 मेगापिक्सलका अल्ट्रा वाईंड एंगल लेंस ओर 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर मील जाता है.
फ्रंट मे आपको कंपनी की ओर से 16 मेगापिक्सल का सेल्फी केमेरा मीलता है. 5000mAh की बेटरी फोन मे दी गई है ओर 100 वोटका चार्जर कंपनी की तरफ से आपको मील जाता है. जीससे आपका फोन जल्द ही चार्ज हो जायेगा. फिलहाल अमेजन पर ये फोन आपको बेंक ओफर लगा कर 37999 मे मील रहा है. ईस फोन की प्राईज 43000 रूपिये है लेकीन आपको ये फोन पसंद हे तो बेंक ओफर ओर डिस्काउंट मीला के आप ये फोन को सिर्फ 37999 मे रुपिये मे खरीद पाओगे. यानी की आपको सिधा 5000 हजार रुपिये का फायदा हो रहा है.