भारतीय मार्केटमे अभी सबसे ज्यादा लोग एसयूवी सेगमेंट कार खरीदना पसंद करते है. बहोत ही कम लोग एसे हे जो सीडान या फीर हेचबेक खरीदते हे. क्योकी उतनी ही किंमत मे अब सभी को कोम्पेक एसयूवी कार मील जाती है. अगर आपभी अपने लीये एक एसयूवी कार खरीदना चाहते हो तो आपके लीये एक एसी खबर लेके आये हे जो जान कर आप भी खीशी से झुम उठोगे.
अगर आपको महिन्द्रा की XUV300 कार पसंद हे, तो ईसके W8डिझल वेरिअंट के साथ कंपनी अभी मई महिने मे 1.79 लाख खी छूट दे रही है. पिछले महिने की तुलनामे ये डिस्कांउट 20 हजार रूपिये से ज्यादा है. वही पेट्रोल कार पर आपको 1,.50 लाख तकका डिस्कांउट कंपनी ओफर कर रही है.
कंपनी की ओर से XUV300 कार के सभी वेरिअंट पर अभी बंपर डिस्कांउट ओफर चल रहा है. अगर पेट्रोल की बात करे तो 1.2 लीटर का पेट्रोल ईंजन ओर 1.5 लीटर का डिझल ईंजन कंपनी की ओरसे कारमे आपको मीलता है. सेफ्टी की बात करे तो कारमे आपको 7 एरबेग, एबीएस टेक्नोलोजी, डिस्क ब्रेक कोर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल के साथ फ्रंट ओर रियर पार्किंग का सेंसर भी कंपनीने कारमे फिट किया है.
कार के अदंर 7 ईंच का टचस्क्रीन ईन्फोटेनमेंट सिस्टम आपको मील जाता है. सनरूफ चाहिये तो वो भी आपको मील जाता है. XUV300 की किंमत की बात करे तो एक्स शोरूम प्राईस ईसकी 7.99 साख रूपिये है. लेकीन ईसका टोप मोडल 14.76 लाख का पडता है. आपको बता के हाल हीमे महिन्द्राने अपनी नई कार XUV3XOलोन्च कि हे ओर उसकी भी शुरुआती किंमत 7.49 लाख रूपिये रखी गई है.