अगर आपकी उमर 30 साल या उससे ज्यादा हे तो आपको याद होगा के पहेले नोकिया ओर सेमसंग ये दोनो कंपनीयो के फोन ही मार्केट मे सबसे ज्यादा बिकते थे. लेकीन उस टाईम पर सेमसंग नही नोकिया आगे था ओर नोकिया का फोन लेना लोग ज्यादा पसंद करते थे. आज भी जब कभी लोग नोकिया के पुराने देखते हे तो उनके चहेरे पर एक अजीब सी मुसकान आ जाती है.
वही मुसाकन अब नोकिया वापिस लाने वाला है. 90 के दशक का फोन Nokia 3210 को कंपनी अब 2024 के मोर्डन टच के साथ लोन्च करने की तैयारी कर रह रही है. ईस फोन को 1999मे नोकियाने लोन्च किया था. आप को भी नोकिया के पुराने पसंद थे तो आज हम आपको बताने जायेंगे के नोकिया के ईस फोन मे आपको क्या क्या फिचर्स मिलने वाले है.
2024 मे नोकिया का जो 3210 फोन लोन्च होने वाला है वो पुराने मोडल 6310 जेसा दिखता है. नये एडिशन मे 2 मेगापिक्सल का केमेरा दिया गया है. जबकी पुराना जो मोडल था वो बिना केमेरा वाला था. देखनेमे यह फोन भले ही पुराने फोन जैसा दिखे लेकीन ईसमे फिचर्स काफी अच्छे मिलने वाले है. यनिसोक का टी107 प्रोसेसर ईसमे होगा ओर स्टोरेज 64जीबी या तो फिर 128 जीबी होगी.
फोन मे 1450 एमएच की बेटरी कंपनी की ओर से दि जायेगी. आपको अगर याद हो तो नोकिया के फोन मे वो पुरानी स्नेक वाली गेम आया करती थी ओर वही गेम ईस फोन मे वापीस डाली गई है. ईस फोन मे आपको ब्लूटूथ ओर हेडफोन जैक का ओप्शन भी मीलेगा. लेकीन यह फोन 4जी स्पोर्ट के साथ आयेगा ईसमे 5जी आफको नही मीलेगा. अगर देखा जाये तो नोकिया यह फोन सिर्फ अपने कस्टमरो अपने पुराने दिनो की याद दिलाने के लिये लोन्च कर हा हो एसा लग रहा है. क्योकी ईस फोन के बाद जो भी फोन नोकिया भारत के मार्केट मे लोन्च करेगा उस पर युझर्स ध्यान दे सके.
अगर किंमत की बात करे तो यह फोन तकरीबन 7 से 8 हजार रूपिये के बिच मे भारत के मार्केट मे लोन्च हो सकता है. लेकीन ईसको लेकर अभी तक कोई पक्की खबर सामने नही आई है. 8 मई को यह फोन लोन्च होगा ओर 15 मई से अगर आपको ईस फोन को खरीदना हो तो खरीद पाओगे.