‘67km कि माईलेज देगी’ यामाहा की ये बाईक, फिचर्स ओर किमत जानके चौक जाओंगे……….

0

यामाहा अपनी बाईक की ड्युराबिलीटी के हिसाब से जानी जाती है. आज भी लोग 10 साल पुरानी R15 ओर 20 साल पुरानी आर एक्स 100 खरीदते है. हम आज आपको यामाहा की एक एसी बाईक के बारे मे बताने जा रहे हे जीसे जानके आप भी चोंक जाओगे. ईस बाईक का नाम हे MT-15 v2. यह बाईक दीखने मे जीतनी लाजवाब है ठीक वैसे उसका पर्फोमन्स भी लाजवाब है.

यह बाईक फुल्ली फिचर बाईक है. ईसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ओर ईमेल नोटिफिकेशन मिलती है. साथ ही मे स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, पार्किंग लाईट, लास्ट लोकेशन, स्पीड अलर्ट जेसे फिटर दीये गये है. कंपनी की ओर से बाईक मे एबीएस सिस्टम दिया गया है. जीसमे फ्रंट मे आपको 282mm डिस्क ब्रेक ओर रियर मे 220mm डिस्क ब्रेक दिया है.

कंपनी की ओर से ईस बाईक मे 155cc का 4 वाल्व लिक्विड कूल एन्जिन दिया गया है. जीस के जरीये 14.2 Nm का टोर्क पदा होता है. साथ ही मे गीयर भी 6 दिये गये हे यानी की कंपनीने ईस बाईक मे 6 स्पीड मेन्युअल ट्रांसमिशन जोडा है. अगर माईलेज की बात करे तो ईस बाईक का मईलेज 56 किमी प्रति लीटर है.

अगर आप दिल्ही मे रहेते हो तो यह बाईक आपको 1,67,000 मे पडेगी लेकीन यह ईसकी एक्स शो रूम प्राईझ है. वेसे तो बाईक की किंमंत थोडी सी ज्यादा है. लेकीन आप ईस बाईक को सिर्फ 6300 के ईएंमआई पर खरिद सकते हो. वही अगर आप यामाहा के फेन हो तो आप एफझी टया तो फिर आरवन 5 भी खरीद सकते हो लेकीन यह दोनो बाईक की किंमत MT-15 v2 बाईक से ज्यादा है.

Share.

About Author

I am Mansi Rajen. I'm a content writer at News VehicleForest. I have experience in various fields including car updates, car reviews, latest automobile news. Apart from this, I write blogs on various fields including electric vehicles, trucks, tractors and etc.

Leave A Reply