आज कल लोग कोई भी स्कूटर खरीदने से पहेले यह झरुर सोचते हे के क्या पेट्रोल व्हिकल खरीदे की ईलेक्ट्रीक व्हिकल लेना चाहीए. हालाकी अगर किंमत देखने को जाते हे तो ईलेकट्रीक व्हिकल पेट्रोल व्हिकल के मुकाबले काफी महेंगे होते है. ओर यही एक वजह हे के लोग ईलेकट्रीक व्हिकल की जगाह पे पेट्रोल व्हिकल खरीदना ज्यादा पसंद करते है. लेकीन अब टीवीएसने मार्केटमे एक बडा धमाका कर दिया है.
टीवीएस आईक्युब की जो एक ईलेक्ट्रीक व्हिकल है उस पर कंपनीने बंपर ओफर रखी है. 25 मार्च से पहेले अगर आपने यह व्हिकल खरीदा तो आपके 38 हजार रूपिये बच सकते है. यह एक एसा ईलेक्ट्रीक स्कूटर है के जो लोगो को काफी पसंद आया है. क्योकी ईस स्कूटर के फिचर्स भी काफी अच्छे है.
अगर चार्जिंग की बात करे तो फुल चार्ज पे कंपनी 135 किमी तक की रेन्ज देती है. साथ ही मे ईसकी स्पीड भी 80 किमी तक की है. ओर तो ओर कंपनी ओर से स्कूटर की बिल्ड क्वोलीटी भी लाजवाब है. कंपनी की ओर से ईस स्कूटरमे 3.04 Kwhकी बेटरी दी गई है. एक बार बेटरी फुल चार्ज कर लोगे तो आपका स्कूटर 135 किमी तक चलता है. ओर बेटरी चार्ज होने मे भी 4 घंटे जीतना समय लगता है.
सिर्फ 4 सेकन्ड मे यह स्कूटर 40 किमी तक की स्पीड पकड लेता है. कंपनी की ओर से ईसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , टीएफटी सक्रीन, नेविगेशन ओर अलार्म सिस्टम जेसे खास फिचर्स दिये गये है. अगर किंमत की बात करे तो कंपनी की ओर से ईस स्कूटर की किंमत 1.48 लाख रुपये रखी गई है लेकीन अभी 25 मार्च तक ईसकी किंमत 1.11 लाख रूपिये ऱखी हुई है. अगर आप ईएमआई पर ईस स्कूटर को खरीदना चाहो तो उसपे भी आप खरीद सकते हो क्योकी किंमत कम होने के कारन ईएमआई भी आपका कम आयेगा.