एलन मस्क दुनिया के सबसे अमिर आदमी है ओर उनकी कार कंपनी टेस्ला को लेकर रोज नई नई खबरे सामने आ रही है. मस्क अभी भारत मे अपनी कार का मैन्युफेक्चरींमग प्लान्ट लगाने के लीये जगाह तलाश रहे हे ओर एसे माहोलमे एक बडी खबर सामने आई है. जीसमे एसा माना जा रहा है के टेस्ला ओर रिलायंस हाथ मिलाने वाले हे. टेस्ला की ओर से ईक टिम भी भारतमे आयेगी ओर वह टीम एक महिने तक रहेने वाली है.
मुकेश अंबानी की रिलायन्स ओर एलन मस्क की टेस्ला दोनो कंपनीया साथ मिलकर भारत मे मेन्युफेक्चरिंग प्लान्ट लगाने की योजना पर बातचीत कर रहे है. दोनो ही एक जोईन्ट वेंचर पर काम करने वाले हे एसी खबर सामने आई है. टेस्ला की ईलेकट्रीक कार सभी की फेवरीट कार है. ईसमे सबसे खास बात तो यह हे के ड्रायवर को बेठ कर कार चलानी नही पडती बल्की कार अपने आप ही चलती है.
अगर शुरूआत से सब ठीक रहा तो एसा हो सकता है के दोनो ही कंपनीया अपने अपने तरीके से भारत मे ईलेकट्रीक व्हीकल मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना पर काम कर सकती है. हालाकी सूत्रो से एसी खबर भी सामने आई है के यह पुरे प्रोजेक्ट पर अभी बातचीत हो रही है यानी की अभी तक ईस पूरी खबर को लेके कोई भी कन्फर्मेशन सामने नही आया है.
अगर हम टेस्ला की बात करे तो एलन मस्क की यह कंपनी 2 बिलियन डॉलर का ईनवेस्टमेन्ट भारतमे करने वाली है. गुजरात ओर महाराष्ट्रमे टेस्ला का प्लान्ट लग सकता है एसी खबरे सामने आ रही है. एलन मस्क भी पीएम मोदी से मील चुके हे ओर लंबे समय से टेस्ला के प्लान्टका ईन्डिया मे लोग ईंतजार कर रहे है. इभी तक कोई भी जगाह प्लान्ट के लीय़े फायनल नही हुई है लेकीन बहोत जल्द भारतमे टेस्ला का प्लान्ट लग जाय़ेगा जीसमे हमारे मोटा भाई यानी मुकेश अंबाणी भी एलन मस्क के साथ जुडने वाले है.