मारुती सुज़ुकी की अल्टो 800 सभी की फेवरीट कार है. खास करके ईस कार को मीडल क्लास लोग काफी अफोर्ड करते है. आपको जान कर खुशी होगी के कंपनी की ओर से ईस कार का अपडेट वर्झन जल्द ही भारत मे लोन्च होने वाला है. ईस कार के लोन्च होते ही टाटा ओर ह्युन्डाई जेसी कार कंपनीओ की टेन्शन बढने वाली है क्योकी कंपनीने कार का लुक ही एसा दीया है.
कंपनी की ओर से कार मे जो ईंजन दिया गया है वह काफी बहेतर माईलेज देगा. साथ ही मे कंपनीने कार के फिचर्स भी कुछ एसी ही रखे हे जो जान कर आप चोंक जाओगे. कार का जो टोप मोडल कंपनी की ओर से बनाया गया है उसमे आपको स्मार्टप्ले ईंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कार के अंदर एन्ड्रोईड ओटो कनेक्टिनिटी को सपोर्ट करता है.
अल्टो 800 मे कंपनी की ओर से पावर विन्डो लगाये गये है ओर डुअल एर बेग के साथ एबीसी ओर ईबीडी जेसे फिचर्स दिये गये है. अगर कलर की बात करे तो कंपनी की ओर से ईस कार को 6 कलर ओप्शनमे लोन्च किया जा सकता है. जिसमे सिल्वर, रेड, ग्रीन, ग्रे, व्हाईट ओर ब्लू कलर रखा गया है. कंपनी की ओर से वही पुराना 796 सीसी का ईंजिन कारमे दिया गया है लेकीन उसको अपडेट करके दिया गया है.
सबसे खास बात तो ईस कार की बेमीसाल माईलेज है. 1लीटरमे आपकी यह कार 35 किलोमीटर तक चलेगी. ओर तो ओर कंपनी की ओर से यह नई कार 5 लाख रूपिये से भी कम किमतमे लोन्च जायेगी. अगर आप ईस कार को ईएमआई पर खरीदते हो तो सबसे बेस्ट हे क्योकी किंमत कम होने के कारण ईसा ईएमआई भी काफी कम आपको भरना पडेगा.