अगर आप स्पोर्ट बाईक लवर हो तो आपको पता होगा के पल्सर भारतीय बजार मे पिछले कई सालो से राज कर रही हे. कंपनी की ओर से ईस बाईक के कई सारे वेरिएंट मार्केट मे लोन्च कीये गए ओऱ सभी वेरिएंट लोगो को काफी पसंद भी आये है. लेकीन आज हम बजाज की प्लसर एन150 के बारे मे आपको बताने जा रही हे के जीसपे कंपनीने अच्छा ओफर रखा हुआ है.
अगर आपका बजेट कम है ओर आप एक स्पोर्ट बाईक ही लेना चाहते हो तो यह बाईक आपके लीये सबसे बेस्ट है. कंपनी की ओर से ईस बाईक मे आपको 149.68 सीसी का एन्जिन मीलता है. जो 14.5 पीएस की पावर के साथ 13.5 एनएम का पीक टोर्क पेदा करता है.
बजाज कंपनीने ईस बाईक मे 5 स्पीड गियरबोक्स दिया है. यानी की कंपनी की ओर से ईस बाईक मे 5 गीयर दिये गये है. अगर माईलेज की बात करे तो कंपनी यह दावा करती है की ईस बाईक मे आपको 48 किमी तक की रेन्ज मीलेगी. आपको बता दे के भारतीय मार्केट मे यह बाईक काफी लोगो को पसंद आई है ओर लोगोने बडी मात्रामे यह बाईक खरीदी भी है लेकीन अब कंपनीने ईसपे ओफर भी रखा है.
अगर आप यह बाईक खरीदना चाहते हो तो बेंक की तरफ से ईएमआई पर बाईक खरीद सकते हो. 3 साल के यानी की 36 महीनो ईएमआई आप ईस करा सकते हो जीसते 9.7 प्रतिशत व्याजदर रहेगा. बाईक की एक्सशो रूम प्राईस 1,17,677 रूपिये है लेकीन ओन रोड यह बाईक आपको 1,38,937 रूपये मे पडती है. अगर आप स्पोर्ट बाईक लवर हो तो एक बार तो आपको ईस बाईक को झरुर से शो रूममे जाके देखना चाहीए.