गूगल के फोन अपने आप मे एक अलग ही पहेचान बनाते हे. पीक्सल सिरीझ के सारे फोन बहेतर युआई ओर केमेराकी वजह से जाने जाते है. अगर आपको भी गूगल की पिक्सल सिरीझ पसंद हे तो आपको बता दे के गूगलने हाल ही मे अपना नया फोन पिक्सल 8A भारतमे लोन्च कर दिया है. सबसे खास बात तो ये हे के ईसमे भी आपको Gemini AI असिस्टेंट मलने वाला है.
कंपनी की ओर से ईस फोन मे आपको गूगल की टेंसर G3 चिपसेट मीलती है. फोन मे आपको 6.1 ईंच का 120 हर्ट्स वाला डिस्प्ले दिया गय़ा है. फोनमे आपको LPDDR5x रैम मील जाता है. रियर मे आपको 2 कैमेरा दिये गये है जीसमे 64 मेगापिक्सल का प्राईमरी लेंस ओर 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड लेंस दिया गया है.
अगर फ्रंट की बात करे तो 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमेरा भी कंपनीने दिया है. केमैरा ईस फोन मे एसा हे की कुछ AI फिचर्स भी उसके साथ मील जाते है. क्योकी ये फोन AI असिस्टेंट के साथ आता है. अगर फोन की बैटरी की बात करे तो फोन मे 4492 mAhकी बैटरी मिलती है. गूगल के कहेने के मुताबीक पुरा दीन ईसकी बेटरी चलती है. साथ ही मे ईस बार तो रिटेल बोक्समे एक चार्जर भी दिया गया है.
आपको बता दे कंपनीने ये फोन 4 कलर वेरिअंट मे लोन्च किया है. 8 जीबी रेम ओर 128 स्टोरेज वाले वेरिअंट की प्राईस 52,999 रूपिये हे वही 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राईस 59,999 रुपिये रखी गई हे. लेकीन बेंक ओफर लगा कर आपको 4 हजार तकका डिस्काउंट मिल सकता है. अगर आपको भी ये फोन लेना हे तो 14 मई से ईसकी सेल स्टार्ट होगी तब आप ईस फोन को ले सकोगे.