अगर आपका फोन भी एन्ड्रोई फोन हे तो आपको पता ही होगा के गूगल के महेरबानी से आपका फोन चल रहा है. ज्यादा तर सभी कंपनीया एंड्रोईड फोन लोन्च करती है. लेकीन आपको पता होगा के गूगल खुदका भी फोन हर साल मार्केट मे लोन्च करता है. गूगल की पिक्सल सिरीझ सबसे बेस्ट सिरीझ रही है. सबसे खास बात तो ये हे के गूगल के फोन मे आपको स्टोरेज को लेकर कभी कोई दिक्कत नही आती है.
ओनलाईन मार्केट मे अभी सेल चल रहा है जीसमे Google Pixel 8a आपको काफी कम प्राईझमे मीलने वाला है. कंपनीने ईस फोन को 53 हजार किंमतमे लोन्च किया था लेकीन अभी फ्लिपकार्ट बीग सेवींग डेझ सेलमे आपको भारी डिस्काउंट देखनो को मीलेगा .
अगर आपको आपको सिर्फ Pixel 8 लेना हे तो भी आपके लीये पायदे की डिल है. क्योकी पीक्सल 8 की किंमत 76 हजार रूपिये हे लेकीन सेलमे आपको 13 हजार रूपिये की छूट मीलेगी ओर बेंक ओफर लगा कर आप 7500 रूपिये ओर कम कर सकते हो. यानी की पीक्सल 8 अगर आपको नया लेना हो तो आपको सिर्फ 55 हजारमे पडेगा. अगर आपके पास पिक्सल 7 हे तो एक्सचेंजमे आपपको 25,700 रुपिये एडिशनल डिस्कांट मीलेगा.
आपको बता दे के पिक्सल 8 सिरीझमे कंपनी की ओर से 120 हर्टस का रिफ्रेशरेट वाला डिस्प्ले मीलता है. फोन मे गूगल टेंसर 3 की चीप डाली हुई होती हे. एंड्रोईड 14 पे ये फोन काम करता है ओर ईसमे आपको 7 साल तककी अपडेटभी मीलती है. रियरमे आपको 50 मेगापिक्सल ओर 12 मेगापिक्स के 2 केमेरा दिये गये है ओर फ्रंटमे आपको 11 मेगापिक्सल का सेल्फी केमेरा मीलता है. ओर ईसके केमेरा का रिझल्ट मार्केट के सभी फोन से काफी बढीया होता है.