आज से यानी की 2 मई से फ्लिपकार्ट पर बडी सेल शुरु हो गई है. Big saving days Sale 9 मई तक चलेगी ओर ईस सेलमे आपको हर एक स्मार्ट फोन पर तगडा डिस्काउंट मील रहा है. यही सही मौका हे अगर आप अपना फोन बदलना चाहते हो या फीर आपका फोन पुराना हो गया है ओर नया फोन लेने की सोच रहे हो तो आपके लीये यह सही समय है.
हम आपको एक एक कर सारे फोन के नाम ओर उसकी कंपनी का नाम बतायेगे जीसमे फोन की ओरिजनल प्राईस ओर सेल मे डिस्काउन्ट प्राईश कोनसी है जीससे आपको पता चल सके के आपको फोन पर कितना डिस्काउंट मीलने वाला है.

Mortorola Edge 40 Neo
सबसे पहेले लेते है Mortorola Edge 40 Neo, मोटोरोला का ये फोन काफी स्लीम ओर काफी शानदार है. ईस फोन की खास बात यह हे ये फोन वोटरप्रुफ है यानी पानी मे अगर गीर जाये आपका फोन तो भी उसे कुछ नही होने वाला. 28 हजार रूपिये वाला यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ओर बेंक ओफर लगा कर सिर्फ 20 हजार मे पडेगा. ओर अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेन्ज करते हो उससे भी सस्ता आपको यह फोन पडेगा

Moto Edge 50 pro
दुसरे नंबर पर आता है मोटोरोला का ही Moto Edge 50 pro. यह फोन अभी 1 महेने पहेले ही लोन्च हुआ है ओर यकीन मानो जो फिचर्स ये फोन देता है वेसे कोई भी फोन नही दे रहा. फ्लिपकार्ट पर ईस फोन की प्राईस अभी 28 हजार रूपिये रखी गई है हालाकी यह फोन है 30 हजार काहै. अगर बेस्ट मीडरेन्ज फोन आपको लेना है तो यह फोन सबसे बेस्ट है.

Vivo T2 Pro 5G
तीसरे नंबर पर आता है Vivo T2 Pro 5G. वीवो का ये फोन काफी शानदार डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनीने ईस फोन को लोन्च किया था तब ईसकी प्राईस 27 हजार रूपिये रखी गई थी. लेकीन अभी सेलमे ईसकी प्राईस सिर्फ 21 हजार है.

Redmi Note 13 Pro 5g
चोथे नंबर पर आता है Redmi Note 13 Pro 5g. यह फोन रेडमी की नोट सिरीझ का अबतक का सबसे धांसू फोन है. अगर फोन के डिस्प्ले की ही बात करो तो 1.5K AMOlED डिस्प्ले के साथ यह फोन आता है. 200 मेगापिक्स केमेरा के साथ कंपनीने ईस फोन को लोन्च किया था तब उसकी प्राईस 30 हजार रूपिये थी ओर अभी सेलमे यह फोन आपको 22 हजार रूपिये मे मील रहा है.

Realme P1 Pro 5G
पांचवे नंबर पर है Realme P1 Pro 5G. ये फोन को कंपनीने कुछ ही दिनो पहेले लोन्च किया है ओर गझब के फिचर्स हे ईस फोन के. फोन की किंमत ज्यादा है लेकीन अभी सेलमे ईस फोन को आप सिर्फ 20 हजार रूपिये मे खरीद पाओंगे.

POCO X6 Pro 5G
ओर सबसे लास्ट नंबर पर आता है POCO X6 Pro 5G. कंपनीने ईस फोन को 25 हजारमे लोन्च किया था. ईस फोन का प्रोसेसर ईतना दमदार है के गेमींग करने वालो लोगो के लीये यह फोन सबसे बेस्ट है. सेलमे आप अभी ईस फोन को अभी सिर्फ 23 हजारमे खरीद पाओंगे
यही नही अगर आप प्रिमीयम सेगमेन्ट मे आईफोन या फीर सेमसंग का कोई फोन लेने का सोच रहे हो तो आपके लीये अभी सबसे बेस्ट टाईम है. क्योकी प्रिमीयम फोन पर तो कंपनी की ओर से तगडा डिस्काउंट मिल रहा है.