मार्केट मे ईलेक्ट्रीक व्हिकल समय के साथ साथ लोग लेना ज्यादा पसंद कर रहे है. सभी लोगो के पास अभी ईलेकट्रीक व्हिकल खरीदने के लीये बहोत सारे ओप्शन हे. एसे मे एथर कंपनी की ओर से एक बडा धमाका किया गया है. जीसमे एक वीडियो उनका सोशियल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जीस वीडियो को देख कर सभी लोगो के होश उड गये हे एसा भी बोल सकते है.
ट्विटर पर एक व्यक्तिने एथर के स्कूटरोमे जो बेटरी लगती है उस बेटरी को लेकर वीडियो डाला है. वीडियोमे हम देख सकते है के उसने 40 फिट की उचाई से स्कूटर की बैटरी को नीचे फेका है. हेरानी की बात तो यह है के ईतनी उचाई से गीरने के बाद भी बैटरी बिलकुल सुरक्षित रहती है.
थोडे दीनो पहेले ही एथऱ कंपनी की ओर से कहा गया था के वह लोग मार्केट मे एक फैमिली स्कूटर लोन्च करने वाले है. कंपनी के को फाउंडर की ओर से तो एथर रीझटा की एक तस्वीर भी सोशियल मीडिया पर शेर की गई थी. उस स्कूटर की जो सीट थी उसकी तस्वीर शेर की गई थी जीसकी तुलना सीधे सीधे उन्होने एक्टिवा से की थी. हालाकी उन्होने कहा नही था लेकीन देखने से साफ पता चलता था के वह एक्टिवा की सिट है.
लेकीन एथर के स्कूटर की सीट सबसे बडी थी. ईसी लीये उसको फेमली स्कूटर भी कहा गया था. क्योकी उसमे ज्यादा स्पेश मील रही थी. लेकीन यह जो वीडियो आपने देखा यह वीडियो बताता है के एथर कंपनी की बैटरी कितनी ड्युरेबल है. वीडियोमे आप देख सकते हो के बैटरी पेक एल्युमिनियम कैस के अंदर है ओर ईतनी उचाई से गीरने के बाद भी बैटरीमे कोई खराबी नही आई.